गिरिडीह झारखण्ड

हिमोफीलिया डे केयर सेंटर के कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर सदर अस्पताल में हुआ कार्यक्रम

Share This News

हिमोफीलिया डे केयर सेंटर के 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में पहली वर्षगांठ मनाई गई। मौके पर मुख्य रूप से हिमोफीलिया के झारखंड सेक्रेटरी संतोष कुमार जयसवाल, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, सदर डीएस कालिदास मुर्मू, गिरिडीह सेक्रेटरी के निधि वर्मा, कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार समेत सदर अस्पताल के कई कर्मचारी उपस्थित थे।

संतोष जयसवाल ने बताया कि पिछले साल आज ही के दिन हिमोफीलिया डे केयर सेंटर का उद्घाटन सदर अस्पताल में किया गया था। जिसके बाद कोविड-19 के कारण हमें काफी परेशानियों से जूझना पड़ा। इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य यह है कि बेहतर से बेहतर सुविधा गिरिडीह जिले के लोगों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहां की रांची गिरिडीह और जमशेदपुर में टेक केयर की ओर से बच्चों को अच्छे ट्रीटमेंट उपलब्ध हो रहे हैं। साथ ही राज्य में दवा की कमी ना हो उसके लिए झारखंड सरकार से इस और 70 लाख रुपए का भी सहयोग किया गया है।

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में वर्तमान में 70 रजिस्टर मरीजों को सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही आपातकालीन मरीजों को भी दवा उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि आगे भी यहां पर फिजियोथेरेपी व अन्य व्यवस्था के लिए मशीनें की व्यवस्था की जा रही। श्री जायसवाल ने बताया कि गिरिडीह जिला एक बेहतर जिला है जहां सभी बच्चों को प्रोफैलाइक्सिस ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर रात्रि में भी यहां सेवा उपलब्ध है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार का यह सोच है कि झारखंड के हर जिला में हिमोफीलिया एवं रक्त संबंधी बीमारी का इलाज उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार का कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया, प्रशासक, समाज सेवक के सहयोग के बिना संभव नहीं है।