Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में धूमधाम से सम्पन्न हुआ कर्मा पर्व, बहनों ने निर्जला उपवास रख भाइयों के लिए मांगी दुआ

Share This News

गिरिडीह के कर्बला रोड स्थित बीएसएनएल टॉवर गली समेत अन्य इलाकों में सोमवार की देर शाम बड़े ही धूमधाम से कर्मापूजा पर्व मना। बताया गया की बीएसएनएल टॉवर गली में 17 वर्षों से कर्मापूजा होते हुए आ रहा है। इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने अपने अपने भाइयों के लंबी उम्र की कामना के लिए करमा पर्व की।

दिन भर उपवास रख कर देर शाम सोलह सिंगार ओर साड़ी पहनकर करम डाली स्थापित कर करम गोसाईं की विधिवत पूजा की। इसके पूर्व युवतियों ओर बच्चियों ने जावा डाली जगाकर अपने आंगन में गोयर पूजा की और अपने भाइयों के लंबी उम्र की कामना की।

तत्पश्चात युवतियों और महिलाओं ने कर्म डाल के समक्ष सामूहिक नृत्य की। यह सिलसिला देर रात तक चला। कहीं कहीं महिलाओं व युवतियों ने मांदर की
थाप पर ‘आज रे करम गोसाई…. देहू-देह करम गोसाई देहू आशीष गो मोर भैया जिए लाखों बरिस… आदि गीतों पर नृत्य की। प्रकृति पर्व करमा झारखंड वासियों की पहचान है। चली आ रही परंपरा के अनुसार नए फसल के आगमन को लेकर प्रकृति पर कर्मा मनाई जाती है जो भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक त्यौहार है।

Exit mobile version