गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में बिरहोर बच्चों के लिए बी.एड. के प्रशिक्षुओं ने किया शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम

Share This News

गिरिडीह के बिरहोर छात्रावास में स्कॉलर बीएड कॉलेज के द्वारा शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिरहोर जनजाति के बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बनहती स्थित स्कॉलर बी. एड. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने कहा कि शिक्षा से ही समाज के सभी वर्गों का उत्थान संभव हो सकता है। सकारात्मक शिक्षण से ही बच्चों के स्वर्णिम भविष्य को संवारा और सजाया जा सकता है। प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए इन कार्यक्रमों का समय समय पर होना अनिवार्य होता है। कार्यक्रम में बिरहोर विकाश समिति के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया की उपस्थिति ने प्रशिक्षुओं और छात्रावास के बच्चों को खुशी और भी बढ़ा दी। डॉ गुणवंत सिंह मोंगियाने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

बिरहोर जनजाति के बच्चों के लिए कार्यक्रम एनएसएस यूनिट वन के बैनर तले किया गया। एनएसएस यूनिट वन के कार्यकारी पदाधिकारी सुधांशु शेखर जमैयर ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास से ही देश का समुचित विकास संभव है इसीलिए प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। लिए सत्र 2020-22 के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों के बीच जागरूकता लाने के लिए प्रशिक्षुओं ने बहुत ही सुंदर और रोचक तरीके से नुक्कड़ नाटक का मंचन बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षु रोहित कुमार पाण्डेय के टीम ने शिक्षा के महत्व को बताते हुवे बहुत ही शानदार प्रदर्शन की। वहीं अमित पाण्डेय के टीम ने अपने कला के माध्यम से बच्चों का खूब मनोरंजन किया। बच्चों के मनोरंजन के लिए उनके लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया। बलून को तय समय में फोड़ना और जलेबी रेस में बिरहोर बच्चों ने बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।

गेम के दौरान बच्चों के चेहरों की मुस्कान देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में छात्रावास को बच्चों ने संगीत पर जमकर मस्ती किया। प्रतियोगिता के बाद उनके बीच अनेकों उपहार और चॉकलेट भी वितरण किया गया छात्रावास के बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का भी जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक व्याख्याता डॉ. संतोष चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, आशीष राज, प्रवीण मिश्र, शालिनी रंजन कॉलेज कर्मी अजय कुमार रजक, मनीष जैन समेत सैकड़ों प्रशिक्षुओं की सराहनीय भूमिका निभाई।