Site icon GIRIDIH UPDATES

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share This News

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच सिविल कोर्ट के सेमिनार हॉल में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत बाल दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम हुवा।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायीक अधिकरियों नें कहा कि बच्चे इस देश के आने वाले भविष्य हैं ।भविष्य में भारत की समृद्धि की बुनियाद इन्हीं लोगों के कंधे पर है। सभी बच्चे अभी से अच्छी शिक्षा को ग्रहण करें तथा एक सभ्य नागरिक बनकर देश को विश्व में सर्वोच्च श्रेणी में शामिल करने की दिशा में कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विधिक जानकारी भी दी गई।यहां
कार्यक्रम को सफल बनाने में पारा लीगल वालंटियर दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार, सुनील कुमार, गोपाल राणा, अनवारुल हक, प्रदीप कुमार, शालिनी प्रिया, रंजना सिन्हा,सुनीता कुमारी साव आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version