गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज बिरनी प्रखंड के दलांगी पंचायत में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के विशेष शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल संचालन का जायजा लिया तथा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके अधिकार को देंने आपके द्वार तक पहुंचकर आपको सीधे तौर पर योजनाओं से आच्छादित एवं समस्याओं के निराकरण करने की विशेष पहल शुरू की है।
*स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ, आधार कार्ड सुधार, राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, हेल्थ चेकअप, कोविड टीका का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निराकरण, जमीन मापी का मामला, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित आपके पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जाएगा।