गिरिडीह झारखण्ड

स्कॉलर बीएड कॉलेज में रक्तदान के साथ संपन्न हुआ पांच दिवसीय कार्यक्रम

Share This News

गिरिडीह के बनहत्ति स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज ने आज पाँच दिवसीय कार्यक्रम का समापन एनएसएस के बैनर तले रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित कर किया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी, कॉलेज के निदेशक विकाश खेतान, प्रमोद कुमार के साथ दिनेश खेतान एवं रेड क्रॉस के कई स्वास्थकर्मी भी उपस्थित रहे। इस दौरान निदेशक विकाश खेतान, प्रमोद कुमार एवं डिएलएड प्रभारी हरदीप कौर ने रक्तदान कर कार्यक्रम कीं शुरुआत की। उप प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला के प्रयास से इस नेक कार्य को सम्पन्न किया जा सका। कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ. खोवाला ने कहा कि रक्त का एक एक बूंद दूसरे की जिंदगी को एक नया जीवन देने का काम आ सकता है। रक्तदान महादान का नारा देकर प्रशिक्षुओं में और अधिक उत्साह का संचार किया।
बताते चले की स्कोलर परिवार की और से हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्र -छात्राएं बढ़ चढ़ कर रक्त दान करते है कहा भी जाता है कि “रक्त दान को बनाइये अभियान रक्तदान करके बचाइये जान”

आज के इस रक्तदान शिविर में प्रशिक्षुओं में सर्वप्रथम बी. एड सत्र 2020-2022 के छात्र कुमारजीत ने रक्तदान किया और कहा क़ि उन्हें बहुत खुशी है कि वो रक्तदान से किसी की मदद कर पा रहे हैं। साथ ही शंभुनाथ तिवारी, मुजाहिद, संजय मंडल ,अमित यादव, पवन किस्कु, प्रशांत कुमार, बबलू, जितेंद्र पांडे, संदीप कुमार आदि प्रशिक्षुओं ने भी रक्तदान किया।

प्राचार्या ने कहा क़ि उन्हें खुशी है क़ि हमारे संस्थान के सभी प्रशिक्षुओं ने काफ़ी उत्साह से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई जो क़ि काफ़ी सराहनीय है। महाविद्यालय ने अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का काम किया। ऐसे कार्यक्रम प्रशिक्षुओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करती है तथा समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन करने का संदेश भी देती है।