गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शामिल होने देहरादून रवाना हुए गिरिडीह के 40 युवा

Share This News

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन देहरादून में किया जा रहा है। सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान 27 जून से 3 जुलाई तक देहरादून में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले से 40 आदिवासी युवक-युवक युवतियों की टोली को सीआरपीएफ मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान युवाओं को सीआरपीएफ मुख्यालय में ट्रैक सूट, नकद, जूता समेत अन्य सामान भी दिया गया। इसका उपयोग वे देहरादून में करेंगे। बताया गया कि इस दौरान आदिवासी युवाओं को उनकी समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक विरासत के प्रति जनजागरूकता व अन्य राज्यों की परंपरा को जानने का मौका मिलेगा। साथ ही कौशल विकास, स्वरोजगार, विकास की गतिविधियां, शैक्षिक व रोजगार के अवसर का लाभ मिलेगा।