पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से जमुआ प्रखंड कार्यालय में किया गया कार्यशाला, जल की महत्ता पर डाला गया प्रकाश
giridihupdatesComments Off on पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से जमुआ प्रखंड कार्यालय में किया गया कार्यशाला, जल की महत्ता पर डाला गया प्रकाश
Share This News
पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से जमुआ प्रखण्ड मुख्यालय में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर जमुआ बी डी ओ बिनोद कर्मकार मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पूरी आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और प्रधानमंत्री जल नल योजना को धरातल पर उतारने के लिए समवेत प्रयास की जरूरत है। बताया गया कि नल से शुद्ध जल पहुंचाने के दो तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। पहली योजना मल्टी विलेज योजना है जिससे एक साथ कई गांव में जलापूर्ति करना है। दूसरी योजना माइक्रो जलापूर्ति की है जिसमें एक एक मुहल्ले में जल पहुंचना है। मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना फिलहाल जमूआ में दो जगहों पर चल रही है। कार्यक्रम में बताया गया कि जमुआ के विभिन्न पंचायतों में करीब 250 जलमीनार बनाये गए हैं।
सीडीपीओ एकता वर्मा ने कहा कि जल के बगैर जीवन की कल्पना नही किया जा सकता है। इसलिए समय रहते जल संचयन पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता प्रत्येक मानव का कर्तव्य बनता है। कार्यशाला के दौरान मंच संचालन एस बी एम प्रखण्ड समन्वयक अमित प्रसाद वर्मा ने किया। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता पंकज कुमार, जे ई बबलू हांसदा, सुधीर द्विवेदी,योगेश कुमार पाण्डेय,इकबाल आलम,पवन राम,रविन्द्र सिंह, इनामुल हक,मुखिया चीना खान,ओमप्रकाश महतो,पंचायत समिति सदस्य रणबहादुर पासवान सहित कई जलसहिया, मुखिया, समाजसेवी मौजूद थे।