गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में एड्स पीड़ितों के कल्याण और पुनर्वास के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Share This News

माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्रीमती वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28 सितंबर 2021 को ट्राई इंडिया के सौजन्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह में प्रतिनियुक्त सभी पारा लीगल वालंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया।

इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह, श्री संदीप कुमार बर्तम ने कहा कि माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार ट्राई इंडिया एनजीओ जो पूरे राज्य में एड्स पीड़ितों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु विभिन्न विभागों से सामंजस्य स्थापित कर कार्य करती है, उसके द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में कार्य करने वाले पारा लीगल वॉलिंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के कर्मचारियों को भी एक दिवसीय सेन्सीटाइजेशन प्रोग्राम आयोजन करने का निर्देश प्राप्त था, इसी सिलसिले में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के मार्गदर्शन में गिरिडीह न्यायमंडल में प्रतिनियुक्त पारा लीगल वालंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम ट्राई इंडिया के प्रशिक्षक श्री उत्तम वर्णवाल द्वारा किया गया। साथ ही साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से विषयों को समझाते हुए रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।

विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह भी माननीय नालसा, नई दिल्ली के द्वारा संचालित एड्स रोगियों के लिए विधिक सहायता योजना 2015 के तहत अपने पारा लीगल वालंटियर्स एवं पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर आम लोगों को जागरूक कर रही है एवं उनके बीच जागरूकता एवं पुनर्वास का कार्य विभिन्न विभागों के साथ तालमेल स्थापित कर कर रही है
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारियों ने भी भाग लिया।
सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह ने उपस्थित लोगों को माननीय नालसा, नई दिल्ली एवं माननीय झालसा, रांची द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया एवं खासतौर पर नालसा (एचआईवी एड्स से पीड़ित लोगों के लिए विधिक सहायता) योजना 2015 के प्रावधानों से पारा लीगल वालंटियर्स को अवगत कराया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पारा लीगल वॉलिंटियर्स सभी प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्ता इत्यादि उपस्थित थे।