Site icon GIRIDIH UPDATES

जमुआ प्रखंड सभागार में ग्रामीणों की आस ,मनरेगा से विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

Share This News

जमुआ:-विकाश यादव

ग्रामीणों की आस,मनरेगा से विकास अभियान की सफलता को लेकर जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ अशोक कुमार के अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड के पंचायत सचिव,जनसेवक, मुखिया व मनरेगाकर्मी एवं जेएसएलपिएस के सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यशाला को संबोधित करते हुवे बीडीओ कुमार ने कहा कि पिछले 22 सितम्बर से 15 दिसंबर तक चलनेवाले इस कार्यक्रम को सभी लोग मिलकर अधिकाधिक रोजगार सृजन कर मजदूरों को जोड़कर सफल बनायें। बीडीओ कुमार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए कर्मियों को अनेक टिप्स देते हुए कहा कि इस योजना के तहत नियमित ग्रामसभा व रोजगार दिवस का आयोजन कर इच्छुक सभी परिवार को ससमय रोजगार देना है। महिला और अनुसूचित जाति, जनजाति कोटे के मजदूरों की भागीदारी में वृद्धि,जॉब कार्ड निर्गत,नवीनीकरण व सत्यापन, प्रत्येक गांव टोलो में हर समय औसतन पांच-छह योजनाओं का क्रियान्वयन करना आदि शामिल है। पुरानी योजनाओ को पूर्ण कर सभी जगहों पर पर्याप्त योजनाओं की स्वीकृति, शत प्रतिशत महिला मेट का नियोजन करना है,वहीं आगामी दो अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करना सहित दर्जनों टिप्स दिया गया।

मौके पर बीपीओ जागेश्वर दास एवं संजय चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा में संचालित योजनाओं का परिणाम बेहतर करना है. इसका उद्देश्य वैसे लोग को रोजगार मुहैया करवाना है जिसके पास कोई रोजगार नहीं है. इस अभियान में जो लक्ष्य सरकार से दिया गया है उसे पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि रिजेक्ट ट्रांजैक्शन एवं पुरानी योजनाओं को पूर्ण कराना है. महिला मेट को शतप्रतिशत जोड़ना, मेट को ससमय मजदूरी का भुगतान करने आदि का निर्देश दिया गया। मौके पर मुखिया चिना खान, महेंद्र यादव,मुखिया प्रतिनिधि बिष्णु वर्मा,रंजीत राम,जलाल अंसारी,मुस्लिम अंसारी, जेएससएलपीएस के प्रखंड समन्वयक शिव बहादुर,वाईपी निमन बोदरा,एपसी बीआरपी कृष्णा वर्मा,बीआरपी रवि कुमार राणा,बीआरपी शम्भू हाज़रा,भीआरपी सोहन राम,कैलाश प्रसाद वर्मा,भारत ज्ञान विज्ञान के जिला अध्यक्ष आलम अंसारी,सहित सभी पंचायत सचिव,जन सेवक,रोजगार सेवक,बीएफटी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version