गिरिडीह झारखण्ड

स्वच्छ विद्यालय,स्वस्थ्य बच्चे -2022″ अभियान के तहत उन्मुखीकरण एवम कार्यशाला का आयोजन

Share This News

“स्वच्छ विद्यालय,स्वस्थ्य बच्चे -2022” अभियान के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह , गिरिडीह के प्रांगण में बाल संसद के सभी सदस्यों ने उन्मुखीकरण एवम कार्य योजना तैयारी की कार्यशाला आयोजित कर अपने बेहतरीन कार्य की दायित्व निभाने की शपथ ली। विधालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों को अभियान की सफलता के लिए प्रति दिन सामूहिक रूप भोजन के पूर्व हाथ धोने का अभ्यास करें। बाल संसद को जो भी संसाधन की आवश्यकता होगी , उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

बाल संसद समन्वयक – सह – वरीय शिक्षक संजीव कुमार ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के कार्यों की भूमिका का सराहनीय कदम के साथ प्रधानमंत्री सुगिया यादव , उप प्रधानमंत्री सौरभ कुमार , स्वास्थ मंत्री स्वेता शर्मा , शिक्षा मंत्री सृष्टि कुमारी पांडेय , स्वच्छता मंत्री जितेंद्र राणा , सुरक्षा एवम् न्याय मंत्री शिवम् भारती , पोषण मंत्री आकांक्षा पांडेय , उपस्थिति मंत्री अनुरोध कुमार , कौशल विकास मंत्री मुस्कान कुमारी , संस्कृति मंत्री वर्षा कुमारी , खेलकूद मंत्री – पवन कुमार , पर्यावरण मंत्री महेश कुमार बर्मा एवम् सूचना मंत्री मेघा कुमारी के कार्य योजना एवम् दायित्व निभाने की प्रक्रिया को आनंददायी तरीके से प्रेरित किया।

कार्यशाला की अध्यक्ष बाल संसद सदस्य बिंदु कुमारी ने कहा कि विधालय विकास में हम बच्चों की सहभागिता के साथ शिक्षकों का सहयोग मिलता रहता है। बाल संसद की सहभागिता सुनिश्चित करने में उप मंत्री रीतिका कुमारी , अनीश कुमार , गोविन्द कुमार, सुनिधि कुमारी , श्रुति पांडेय , गुड़िया रानी , गौरी कुमारी , संगीता कुमारी , विनय कुमार शर्मा के साथ सभी साठ सदस्यीय बाल संसद सदस्यों ने विधालय विकास के लिए योजना का निर्माण किया।