Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के स्टोर रूम में लगी आग, बच्चियां सुरक्षित

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह के चैताडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के स्टोर रूम में रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गईं। आग लगने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले हॉस्टल से सभी बच्चियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया।

रात तीन बजे दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। बताया गया कि जिस स्टोर रूम में आग लगी है उसमें कंबल और किताबें भरी हुई हैं। कंबल और किताब रहने के कारण आग बुझाने में दमकल की टीम को काफी परेशानी उठाना पड़ा।

बताया गया कि कमरे में बिजली का स्विच है और उसी कारण से आग लगी है। घटना के बाद वार्डन ने त्वरित कदम उठाया और बिल्डिंग के सभी स्विच बंद कर दिए। घटना के समय हॉस्टल में 350 बच्चियां थीं। अभी दो दिनों के लिए सभी को छुट्टी दे दी गई है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version