गिरिडीह झारखण्ड

डॉक्टर अमित गौंड की याद में कवि गोष्ठी का आयोजन, फरोग–ए–अदब के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह के होनहार युवा चिकित्सक डॉक्टर अमित गौंड की याद में फरोग–ए–अदब सर सैयद अहमद स्ट्रीट बरवाडीह में श्रद्धांजलि सभा सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से डॉक्टर स्व अमित गौंड को खिराजे अकीदत पेश किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली से पहुंचे शायर साबिर परवेज शामिल हुए जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में शायर कैश रजा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शायर साबिर परवेज आजाद, तस्स्वुर वारसी, एकरामुल हक वाली, सरफराज चांद, राशिद जमील, सद्दाम हुसैन, मुख्तार हुसैनी समेत अन्य लोगों ने अपनी शायरी पेश की।

कार्यक्रम में शायरों ने अपनी शायरी और कविता के माध्यम से दिवंगत डॉक्टर अमित गौंड को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फरोग–ए–अदब के सरपरस्त हाजी अनीस ने की जबकि संचालन सचिव सरफराज चांद ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आरिफ रजा, शाहबाज हुसैनी, हम्माद आजम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।