गिरिडीह: प्रत्येक माह 15 एवं 25 तारीख किरासन तेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गिरिडीह जिला को पत्र प्रेषित कर कहा कि सरकार के अपर सचिव, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार द्वारा गिरिडीह जिला अंतर्गत किरासन तेल का माह अप्रैल 2021 से जून 2021 के लिए त्रैमासिक आवंटन प्राप्त उपलब्ध कराया गया है। विभागीय प्रावधान के अनुसार कार्ड के अनुरूप ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में PHH, अंत्योदय, सफेद एवं हरा राशन कार्ड पर 1 लीटर प्रति कार्ड की दर से किरासन तेल का वितरण किया जाना है। ऑनलाइन निर्गत कार्ड के अनुसार माह अप्रैल 2021 से जून 2021 के लिए किरासन तेल का उपावंटन प्रखंडवार एवं थोक किरासन तेल विक्रेतावार की गई है। प्रत्येक माह की 15वीं एवं 25वीं तारीख किरासन तेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।किरासन तेल का वितरण ePos के माध्यम से ही किया जाएगा।
विदित हो कि मे० गोपीचंद जैन हीरालाल जैन,किरासन तेल थोक विक्रेता, अनुज्ञप्ति संख्या 263/84 के प्रो० की मृत्यु हो जाने के कारण उनके आवंटित किरासन तेल को उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए किरासन तेल का वितरण हेतु मे० महावीर प्र० सरावगी, किरासन तेल थोक विक्रेता, गिरिडीह अनुज्ञप्ति संख्या 151/84 के साथ तत्काल संबद्ध किया गया है।