क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में सौतेली मां ने तीन बेटों को खाना में जहर मिला कर खिलाया एक की मौत

Share This News

गिरीडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के रोहनटांड गांव में सोतेली मां ने तीन बच्चों को खाना में जहर मिला कर खिलाने का मामला सामन आया, जिसमें एक बेटे अनिल सौरेन की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज अब भी चल रहा है तीसरा बच्चा स्वस्थ है. घटना के बाद मृतक के दादा लाजर सोरेन ने तिसरी थाना पुलिस को सौतेली बहु के खिलाफ आवेदन दिया. पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मां सुनीता हेम्ब्रोम को गिरफृतार कर लिया है. पुलिस आरोपी सुनीता से पूछताछ कर रही है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अुनसार रोहनटांड गांव निवासी सुनील सोरेन बंगलौर में काम करता है

जबकि घर में उसकी दूसरी पत्नी सुनीता हेम्ब्रम अपने ससुर और बच्चों के साथ रहती हैै. गुरुवार को आरोपी सुनीता अपने दोनों बेटों शंकर सोरेन और अनिल सोरेन और विजय सोरेन को खाना में जहर मिलाकर खाना ख़िला कर अपने मायके गांवा थाना क्षेत्र के गौरिचू चली गई. इस दौरान दादा लाजर ने देखा कि उनके दोनों पोते के मुंह से झाग निकल रहा है. वही तीसरा स्थान स्वस्थ था दोनों को उठाने पर पता चला कि अनिल की मौत हो गई. जबकि शंकर बेहोश पड़ा है. इसके बाद दादा ने लाजर सोरेन शंकर को तिसरी के स्वास्थ केन्द्र इलाज कराने ले गए. जहां उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।