Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह टुंडी मार्ग पर चाइना मोड़ के समीप लगा भयंकर सड़क जाम, फायर बिग्रेड की गाड़ी भी फंसी जाम में

Share This News

गिरिडीह में इन दिनों लोग जाम की समस्या से काफी परेशान हैं। एक तरफ जहां शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं, वहीं शहर के बाहर गिरिडीह–टुंडी मार्ग पर भी हर दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है।

गुरुवार को भी इस मार्ग पर चाइना मोड़ के समीप भयंकर जाम लगा रहा और सड़क पर वाहनो की कतारे लग गई। वाहन घंटो तक जाम में सड़क पर रेंगती रही और लोग परेशान नजर आए। इस दौरान जाम के कारण आग बुझाने जा रही एक फायर बिग्रेड की वाहन भी फंसी रही। फायर बिग्रेड के कर्मी ने बताया कि किसी फैक्ट्री में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए टीम जा रही थी मगर जाम के कारण फंस हुए हैं।

हालांकि उन्होंने राहत की बात ये बताई कि जिस स्थान पर आग लगी है वहां आग बुझाने के लिए एक दूसरी वाहन पहले पहुंच चुकी है। इधर जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि आए दिन इस मार्ग पर जाम लगा रहता है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि इस मार्ग पर कई बार जाम के कारण एंबुलेंस भी घंटो फंसी रहती है। जिससे मरीज के जान पर भी खतरा मंडराने लगता है। जाम को लेकर लोगों में खासी नाराजगी का भाव देखा गया। लोगों का कहना है कि लगातार इस क्षेत्र में जाम लगने के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Exit mobile version