गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग तेलोडीह में सड़क पर जमे पानी को लेकर गिरिडीह अप्डेट्स की टीम के द्वारा बनाये गए खबर और कटाक्ष के बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर सड़क में जमे पानी को निकाल दिया गया है। इसमे स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों के सहयोग और प्रयास से पेट्रोल पंप के सामने वैकल्पिक नाली की खुदाई की गई जिससे पानी की निकासी हो पाई।
आपको बता दे कि गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग तेलोडीह में सड़क पर जमे पानी के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी और लोगों को सड़क पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर स्थानीय मुखिया, ग्रामीणों और माले द्वारा विरोध भी किया गया था।