गिरिडीह झारखण्ड

खंडेलवाल महिला समिति के द्वारा सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Share This News

खंडेलवाल महिला समिति गिरिडीह के द्वारा होटल निखर में सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में खंडेलवाल समाज की सभी महिलाओं एवं बच्चे बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ हुई एवं इसके बाद खंडेलवाल ध्वज गान गाया एवं साथ ही साथ गायत्री मंत्र एवं ओम का उच्चारण किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमें ऑन द स्पॉट गेम्स, रैंप वॉक, सावन क्वीन, नाटक इत्यादि प्रमुख रहे।

सभी महिलाएं एवं बच्चे सावन के तर्ज पर अपने-अपने ड्रेस कोड में नजर आए, उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं विभिन्न प्रकार के खानपान के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की अध्यक्षा विमला मेठी, सचिव बरखा डंगाईच, कोषाध्यक्ष सुषमा डंगाईच एवं वरिष्ठ सदस्या अरुणा खंडेलवाल, मंजू भूख मारिया, द्रोपदी खंडेलवाल एवं कल्पना डंगाईच का योगदान रहा। युवा सदस्यों में रीना डंगायच, पूनम डंगायच, स्नेहा खंडेलवाल, बबीता भूख मारिया, पूनम, सीमा एवं अंजू का भी योगदान सराहनीय रहा। इस सफल कार्यक्रम की संयोजक बरखा डंगाईच एवं स्नेहा खंडेलवाल थी।