Site icon GIRIDIH UPDATES

आज 15 मार्च से शुरू हो रहा खरमास, एक महीने तक न करें मांगलिक कार्य

Share This News

हिंदू पंचांग के मुताबिक मार्च में 15 तारीख से खरमास लगेंगे. इस दिन सुबह 5 बजकर 17 मिनट से ही खरमास की शुरूआत हो जाएगी क्योंकि सूर्य मीन राशि में गोचर कर जाएंगे और आने वाली 14 अप्रैल तक इस राशि में ही रहेंगे। माना जाता है कि खरमास लगने के बाद खरमास खत्म होने तक बहुत से काम हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए। इस चलते खरमास की अवधि में नया मकान, गाड़ी, गहने और किसी भी तरह की संपत्ति, चाहे वो चल हो या अचल, नहीं खरीदनी चाहिए। इसके साथ ही, नये व्यापार की शुरूआत के लिए यह समय उपयुक्त नहीं माना जाता।

विशेषकर शादी, मुंडन, गृह प्रवेश और लगन-सगाई खरमास के दौरान नहीं किए जाते हैं। खरमास के दौरान कुछ उपाय किए जा सकते हैं। राशियों के जातक इस दौरान तुलसी पूजा कर सकते हैं। खरमास में तुलसी पूजा करने पर घर में सुख-शांति बनी रहती है। इसके साथ ही, सूर्य देव की उपासना कर सकते हैं। मान्यतानुसार सूर्य देव की खरमास के दौरान उपासना करना और उन्हें अर्घ्य देना बेहद शुभ होता है। खरमास के दौरान भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा करना भी फलदायी हो सकता है।

Exit mobile version