गिरिडीह झारखण्ड

नौ महीने बाद खुला रेलवे टिकट काउंटर, सरकार के आदेश पर मंगलवार से शुरू हुई बुकिंग

Share This News

गिरिडीह।लंबे समय के बाद मंगलवार से गिरिडीह रेलवे स्टेशन से टिकट बुकिंग आरम्भ हो गया है। 9 महीने के बाद रेलवे टिकट काउंटर खुला और यात्रियों के लिए बुकिंग चालू हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए गिरिडीह रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज कुमार वर्णवाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद टिकट बुकिंग कार्य आरम्भ कर दिया गया है।

कहा कि कोविड-19 के कारण केन्द्र सरकार ने 23 मार्च 2020 से गिरिडीह रेलवे स्टेशन से टिकट बुकिंग एंव रेल परिचालन पर रोक लगा दिया था। नौ महीने के बाद सरकार ने मंगलवार से गिरिडीह रेलवे स्टेशन से टिकट बुकिंग करने की आदेश जारी कर दिया है। अब रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर से जिलावासी देश के किसी भी राज्य और शहर में जाने के लिए रेल टिकट बुकिंग करवा सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गिरिडीह रेलवे स्टेशन से अभी रेल परिचालन की अनुमति नहीं दी है।