Site icon GIRIDIH UPDATES

शहरी क्षेत्रों में अब रात को भी खुली रहेंगी दवा दुकान, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद उपायुक्त ने दिया आदेश

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह शहरी क्षेत्र के लाेगाें काे अब रात में भी दवा की जरूरत पड़ेगी ताे उन्हें आसानी से उपलब्ध हाे जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उपायुक्त द्वारा कुछ दवा दुकानों को चिन्हित कर उन्हें रात में खुला रखने से सम्बंधित आदेश दिया गया है। बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गिरिडीह प्रवास के दाैरान कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने मंत्री के समक्ष ये मसला रखा था। जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीरता से लिया और इसे तत्काल लागू करने का निर्देश दिया है। इसके लिए डीआई अमित कुमार काे आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि दवा दुकान रात में भी खुला रखना है। दुकानाें का नाम उनके संचालक के माेबाइल नंबर के साथ प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त के निर्देशानुसार दवा दुकानों को चिन्हित किया गया है और उसकी माॅनिटरिंग के लिए डीआई काे कड़ा निर्देश दिया गया है। साथ ही संबंधित दुकानाें का नाम उनके संचालक के माेबाइल नंबर के साथ प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दाें में कहा है कि आदेश के बाद यदि चिन्हित दवा दुकानें या मोबाइल नंबर रात में बंद मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई हाेगी।

Exit mobile version