गिरिडीह झारखण्ड

ग्राहक बनकर गए दुकान, कीमती मोबाइल चोरी कर हुए चंपत

Share This News

गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के बोडो स्थित कन्हैया इंफोटेक दुकान से ग्राहक बनकर गए दो व्यक्ति ने एक मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि चोरों की यह कारस्तानी मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है। बताया जाता है कि चोरों ने पचास हजार रुपये कीमत की एमआई मोबाइल की चोरी की है। इस बाबत भुक्तभोगी दुकानदार ने पचम्बा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

दुकानदार सुरेश अग्रवाल ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि दो अंजान व्यक्ति 6 अक्टूबर को उनकी दुकान पर ग्राहक बनकर आये। दोनों व्यक्ति ने मोबाइल दिखाने की बात कहकर दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया। इसी दौरान मोबाइल देखने के क्रम में एक व्यक्ति ने एमआई 10 मोबाइल की चोरी कर ली और दुकान से चंपत हो गए। दुकानदार ने बताया कि पूरी घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।