वर्चस्व जमाने को लेकर किन्नरों के दो गुट के बीच गिरिडीह में पिछले सप्ताह दिनों से हंगामा बरपा हुआ है। तो नगर थाना की पुलिस भी इन किन्नरों के हंगामा और मारपीट की घटना से परेशान है। शुक्रवार को भी शहर के तिरंगा चौक में किन्नरों का दो गुट आपस में भिड़ गया। एक गुट की अश्वनी अंबेडकर जहा अपने कुछ किन्नरों के साथ शहर के स्टेशन रोड के समीप किसी के घर बधाई देने जा रही थी। जबकि दूसरे गुट की सपना चौधरी समेत कई किन्नर देवघर के मधुपुर से तीन बोलेरो से आई हुई थीं। लेकिन किसलिए आई थी, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। सपना चौधरी का दावा है वो लोग भी मधुपुर से बधाई देने के लिए ही आई हुई थी। इसी दौरान अश्वनी अंबेडकर की सहयोगी मधुपुर वाले सपना चौधरी की गुट के साथ भिड़ गई। इसके बाद दोनो के बीच जमकर मारपीट हुआ।
किन्नरों को दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के दौरान काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुटा। इस बीच जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी पुलिस जवानों के साथ स्टेशन रोड पहुंचे। और दोनो गुट को लेकर थाना पहुंचे, लेकिन थाना में भी दोनो गुट के किन्नरों ने जमकर हंगामा की। काफी समझने के बाद दोनो गुट शांत हुई। फिलहाल डीएसपी संजय राणा भी ममाले की जांच के लिए थाना पहुंचे। इधर मधुपुर से आई सपना चौधरी और उसकी सहयोगियों का कहना था की अश्वनी अंबेडकर ने अपने सहयोगियों के साथ उसकी गुरु के साथ मारपीट की है। इधर अश्वनी अंबेडकर की सहयोगियों ने कहा की मधुपुर से आई सपना चौधरी की सहयोगियों ने अश्वनी को जबरन कही ले गई है।