सदर अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया गया उद्घाटन, बच्चों को खिलाई गयी एलबेंडाजोल दवा
giridihupdatesComments Off on सदर अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया गया उद्घाटन, बच्चों को खिलाई गयी एलबेंडाजोल दवा
Share This News
बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित 1-19 वर्ष के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई गई। इस तरह सीएस डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाना है। यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 20 फरवरी तक चलाया जाएगा।
जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चे बच्चियों को को सहिया एवं शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जा कर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले भर के 13 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में अभियान के शत प्रतिशत सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। इस दौरान सीएस ने कहा कि इस अभियान के क्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा। सदर अस्पताल परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।