Site icon GIRIDIH UPDATES

एफ पी ओ के तहत कृषक गोष्टी का आयोजन

Share This News

जमुआ / विकाश यादव

एफ पी ओ कृषको के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है ।इसी से कृषको का आर्थिक उन्नयन होगा। उक्त बातें फार्मर प्रोडक्शन कंपनी केंदुआ के मुख्य कार्यकारी रंजीत कुमार मण्डल ने शुक्रवार को केंदुआ पंचायत के मनकडीहा में आयोजित कृषक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहे। कहा कि देश मे दस हजार एफ पी ओ किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं।

कहा कि कृषकों को बिचौलियों एवं महाजनों के चंगुल से मुक्त कर सीधे बाजार से जोड़कर उनके उत्पादों को उचित मूल्य दिलाना कम्पनी का मुख्य लक्ष्य है। कहा कि नाबार्ड के सहयोग से प्रोड्यूसर कम्पनी कार्य कर रही है। कम्पनी कृषको को सदस्य बना रही है। कार्यक्रम को कृषक श्री राम विश्वकर्मा एवं मो फरिद आलम ने सम्बोधित किया और कृषको को बैंक से जुड़कर ब्यवसायिक खेती की ओर मुड़ने का आग्रह किया। गोष्ठी में कम्पनी निदेशक रंजीत कुमार मण्डल, अर्जुन मण्डल, पवन कुमार वर्मा, अशोक कुमार मण्डल, प्रमोद कुमार शर्मा सहित कई लोग थे।

Exit mobile version