गिरिडीह के कई इलाकों में गुरुवार की शाम से बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। सफेद बर्फ की चादर हर तरफ दिख रही थी बर्फ देखकर लोग काफी खुश हो रहे थे। लेकिन बर्फबारी का दूसरा पहलू काफी दुखदाई है अचानक हुई इस बर्फ बारी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है अपनी आंखों के सामने उनके द्वारा लगाए गए फसल बर्बाद हो रहे थे और वे असहाय महसूस कर रहे थे।
गांडेय प्रखंड के बड़कीटाँड़ पंचायत के कुसुंभा के मनोज कुमार राय ने कहा कि अचानक हुई ओलावृष्टि से लगभग 2 एकड़ में लगाए गए सरसों पूरी तरह से बर्बाद हो गया है वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं वही कुसुंबा की सुनील कुमार राय ने कहा कि उनका भी 25 एकड़ में सरसों लगा हुआ था जो अचानक हुई ओलावृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हो गया वही गणेश कुमार सिंह ने कहा कि अचानक हुई ओलावृष्टि से उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं कोयरिडिह के पुरषोत्तम राय,बाबुलाल राय,निरज कुमार राय, रवि कांत राय, विरेन्द्र पाण्डेय, राजेश राय, का इस भारी ओला बारिश में फसलों का काफी नुकसान हुआ है सभी सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।