Uncategorized गिरिडीह झारखण्ड

कोरोना काल में प्रभावित गरीबों को मिला राशन किट।

Share This News
गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के दुम्मा में गूंज नई दिल्ली के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति बोकारो के द्वारा मंगलवार को कोरोना से प्रभावित गरीबों के बीच मास्क और राशन किट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमुआ के अंचल अधिकारी द्वारिका बैठा ने कहा कि कोरोना एक ऐसा महामारी है जो लाइलाज है लेकिन कोरोना से बचा जा सकता है इसके लिए टीकाकरण, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन तथा समय-समय पर साबुन से हाथ की धुलाई जरूरी है ।

सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि कोरोना से सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं लेकिन गरीब और दिहाडी मजदूर ज्यादा प्रभावित हुए हैं । गरीबों को राहत देने के लिए गूंज और आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति की पहल सराहनीय है । संस्था के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि गिरिडीह के जिला के विभिन्न प्रखंडों में गूंज नई दिल्ली के सौजन्य से हमारी संस्था द्वारा गरीबों के बीच मास्क व राशन किट का वितरण किया जा रहा है । साथ ही साथ लोगों को वैक्सीन लेने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है । मौके पर प्रोग्राम मैनेजर मुस्तकिम अंसारी, पंकज कुमार , रविन्द्र कुमार, बेलालउद्यीन अंसारी, अनवर अंसारी, आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय, आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।