Site icon GIRIDIH UPDATES

खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीते 8 महीने पहले आशीष कुमार के हत्यारे को सजा नहीं मिलने पर उनके पिता ने डीजीपी से लगाई गुहार

Share This News
8 महीनों से गुनहगारों को सजा नहीं मिलने के कारण अब एकमात्र भरोसा डीजीपी से किया गया है। दरअसल बीते 27 अप्रैल 2020 को खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में संदिग्ध परिस्थिति में आशीष कुमार गुप्ता का शव पाया गया था। आशीष के पिता जमुआ प्रखंड अंतर्गत चुंगलो गांव निवासी काशीनाथ गुप्ता ने इस मामले की जांच के लिए अब डीजीपी को आवेदन लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में श्री गुप्ता ने बताया कि उनके इकलौते पुत्र का शव खंडोली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 1 पंखे के सहारे लटका हुआ पाया गया था। उनका कहना है कि उसके बेटे की हत्या कर उसके शव को पंखे में लटका दिया गया।
इस मामले को लेकर उन्होंने बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि उसने थाना प्रभारी के अलावे एसपी, डीएसपी व अन्य अधिकारियों को भी आवेदन देकर जांच की मांग की लेकिन 100 से अधिक बार उनको कुछ ना कुछ बोल कर लौटा दिया गया। अंत में उन्होंने एकमात्र बचा सहारा डीजीपी को आवेदन के माध्यम से जल्द से जल्द गुनहगारों को सजा दिलाने की अपील की।
Exit mobile version