Site icon GIRIDIH UPDATES

कोल इंडिया की ओर से संकल्प जागरूकता रथ किया गया रवाना

Share This News

गिरिडीह के बनियाडीह में कोल इंडिया की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत गिरिडीह एरिया में महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के कार्ययालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया वही इस दौरान कर्मचारियों ने रैली निकाली और भ्रष्टाचारमुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। गिरीडीह परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार की अगुवाई में सभी कर्मचारियों ने संकल्प लिया न भरष्टाचार करेंगे न इसे बढ़ावा देंगे ताकि एक मजबूत समाज का निर्माण हो सके।

देश की उन्नति उत्थान में भरष्टाचार सबसे बड़ी रुकावट है हम सभी को समाज के हर तबके को इसके लिए जागरूक होना होगा अपने हक अधिकार को भी जानना होगा इसके लिए सभी को जागरूक होने की ज़रूरत है .दो नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग ओत्थ समेत कई कार्यक्रम आयोजित होने है कार्यक्रम में पीओ विनोद कुमार ,स्टाफ अफसर राजीव कुमार ,एरिया फाइनेंस मैनेजर सुधांशु कुमार अभियंता एनके सिंह, डॉ परिमल कुमार, जे कुटकुटिया, ओपनकास्ट खान प्रबंधक अनिल पासवान, राज्यवर्धन कुमार, राजीव पटेल, ओमप्रकाश दास समेत कई लोग शामिल थे।

Exit mobile version