राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर क्रीड़ा भारती द्वारा झंडा मैदान से मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।
क्रीड़ा भारती गिरिडीह के जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने बताया कि आदरणीय मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिन को भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोसित की है इसके निमिता ही क्रीड़ा भारती द्वारा प्रत्येक वर्ष इस दिन से खेल महोत्सव का प्रारंभ करती है जिसकी सुरुवात आज झंडा मैदान से 3 किलोमिटर का मिनी मैराथन के साथ प्रारंभ किया गया जिसमे लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से योद्धा एकेडमी, घातक एकेडमी, सक्सेश एकेडमी, एन सी सी, गिरिडीह कॉलेज, महिला कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिभागी सम्लित थे ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सुरुवात मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर के किया गया।
वहाँ उपस्थित क्रीड़ा भारती के पदाधिकारीगण एवं सभी प्रतिभागीयो ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पण किया ।
उसके बाद जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तर्वे द्वारा मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वो हॉकी के महान खिलाड़ी के साथ एक सच्चे देश भक्त भी थे क्योंकि जब उन्हें उस समय के तानाशाह हीटर ने उन्हें अपने देश से खेलने का नेवता दिया था तब उन्होंने उसे ठुकरा दिया था जब कि उस समय भारत अंग्रेजो के अधीन था इस वाक्या से पता चलता है कि वो अपने देश के प्रति कितने समर्पित थे।उन्होंने कहा हमे भी उनकी तरह अपने देश के प्रति समर्पित होना चाहिए।
कोषाध्यक्षया अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि इस मिनी मैराथन का प्रारंभ झंडा मैदान से प्रारंभ हो कर बरगंडा ,कचहरी चौक, टॉवर चौक,अम्बेडकर चौक होते हुए झंडा मैदान में आकर समाप्त हो गया ।
इस प्रतियोगिता को बालक और बालिका वर्ग में कराया गया जिसे बालिका वर्ग में प्रथम पांच और बालक वर्ग में प्रथम 10 को मेडल और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
बालिकाओं में पदक जीतने वालो में प्रथम स्थान पर तनु यादव एवं द्वितीय से पंचम स्थान पर प्रीति कुमारी, सुमि मुर्मू, सुनीता मुर्मू, और पूनम कुमारी रही वही बालक वर्ग में प्रथम बबलू यादव एवं द्वितीय से दसवें स्थान पर क्रमश पवन पंडित, हरभजन राम,मनोहर कुमार साव, राहुल सोरेन,बंटी यादव, गणेश हांसदा,सुभम त्रिवेदी, मिहीलाल मरांडी, बबलू मरांडी सम्लित है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तर्वे, जिला मंत्री अमित स्वर्णकार, कोषाध्यक्षया अनिता कुमरी ओझा ,सदस्य नुरुल होदा, आकाश कुमार स्वर्णकार, रोहित श्रीवास्तव, जुलकर नयन,योद्धा एकेडमी में आशीष कुमार और अभिषेक कुमार,तथा घातक एकेडमी ,सक्सेस एकेडमी के सदस्यों का अहम योगदान रहा।