झारखंड प्रदेश कृषक मित्र के बैनर तले कृषक मित्रों ने सदर विधायक के आवास पर दिया धरना, कहां जल्द पूरी हो हमारी मांगे
giridihupdatesComments Off on झारखंड प्रदेश कृषक मित्र के बैनर तले कृषक मित्रों ने सदर विधायक के आवास पर दिया धरना, कहां जल्द पूरी हो हमारी मांगे
Share This News
झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले कृषक मित्रों ने गिरिडीह सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू के आवास पर एक दिवसीय धरना दिया। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव व संचालन संघ के जिला सचिव राजेश प्रसाद के द्वारा किया गया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि विगत 10 वर्षों से कृषक मित्रों ने कृषक विभाग एवं आत्मा के तहत किसानों के हित में गांव तक योजना का प्रचार-प्रसार करना एवं चयन करने का कार्य किया जाता है।
उन्होंने कहा कि संघ की और से भाजपा की सरकार से अपील की थी, कि मानदेय में बढ़ोतरी और स्थायीकरण किया जाए। लेकिन पिछली सरकार के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने मानदेय लागू करने की बात कह कर लागू नहीं की थी। हम लोग इस बैठक के माध्यम से वर्तमान और सत्तापक्ष के विधायक श्री सोनू जी को याद दिलाना चाहते हैं कि चुनाव के समय उन्होंने कहा था कि कृषक मित्रों की मांग को पूरा किया जाएगा। लेकिन वर्तमान सरकार की भी 1 साल कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बाद भी अभी तक कृषक मित्रों की मांग पूरी नहीं की गई है।
इसके अलावे बैठक में 2 वर्षों से नहीं हुए प्रोत्साहन राशि का भुगतान अभिलंब करने की मांग की। बैठक में इन लोगों के अलावे जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार शुक्ला, जिला सचिव राजेश प्रसाद, महेंद्र सिंह, सुमित्रा देवी, अशोक पांडेय, अजय चौधरी आदि कई कृषक मित्र धरने में शामिल थे।