कृषि कानूनों की वापसी को लेकर माले ने एनएच -114 (बेंगाबाद) पर रोका टोल वसूली
giridihupdatesComments Off on कृषि कानूनों की वापसी को लेकर माले ने एनएच -114 (बेंगाबाद) पर रोका टोल वसूली
Share This News
काले कृषि कानूनों को वापस करने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसानों के अन्य अधिकार सुनिश्चित करने वाले कानून लागू करने की मांग को लेकर आज आहूत देशव्यापी ‘टोल वसूली रोको आंदोलन’ के तहत बेंगाबाद में एनएच 114 पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने कई घंटों तक टोल वसूली रोक दिया।
कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए एक साजिश के तहत तीनों कृषि कानून लाए हैं। इसमें से किसी भी कानून से किसान का भला होने वाला नहीं, लेकिन कारपोरेटों का पूरा कब्जा कृषि क्षेत्र पर कराने की गारंटी की जा रही है।
कहा कि, गिरिडीह जिले के किसानों से भी धान की खरीदी नहीं की जा रही है। लाचार किसानों का धान 10-11 रू. किलो लूट लिया जा रहा है जबकि सरकारी रेट ₹20:50 पैसा है। इस स्थिति में किसानों का भला कभी नहीं हो सकता। इसीलिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लाया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिसंबर को किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गारंटी के लिए बेंगाबाद प्रखंड में प्रदर्शन किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा राजेंद्र मंडल, पप्पू खान, नौशाद अहमद चांद, शिवनंदन यादव, महताब अली मिर्जा, राजू पासवान, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी, प्रदीप यादव, कमरुद्दीन अंसारी, सुनील राय, महेश वर्मा, रामलाल मुर्मू, पांडू टुडू, विकास कुमार वर्मा, राम लखन वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, भागीरथ यादव, टुनटुन यादव, शंकर महतो, कैलाश दास, नकुल यादव, कन्हैया सिंह, शंकर वर्मा, अजय यादव, महादेव चौधरी, बालो मंडल, रशीद अंसारी, निरंजन स्वर्णकार, वीरेंद्र यादव, पवन दास आदि मौजूद थे।