गिरिडीह झारखण्ड

कृषक मित्रों की बैठक में कई निर्णय

Share This News

कृषक मित्रों की बैठक जमुआ प्रखण्ड तकनीकी भवम के सभागार में मंगलवार को हुई।बैठक में झुलसा रोग से क्षतिग्रस्त धान की फसल की गांववार समीक्षा की गई।कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।यह कि जो कृषक मित्र नियमित कार्य करते हैं और बैठकों में आते हैं उन्ही का प्रोत्साहन राशि के लिए नाम अग्रेसित किये जाएं।तय हुआ कि के सी सी के लिए बैंकों को कहा जाए कि कृषक मित्रों के द्वारा चयनित कृषकों को के सी सी दिया जाए।मांग किया कि जमुआ में बीज बहुत कम आता है जबकि जरूरत बहुत ज्यादा है।

इसलिए जमुआ का कोटा बढ़ाया जाए।मशीन वितरण की लाभुकों की सूची में ज्यादातर वे लोग है जो कभी कृषि कार्यालय आते तक नही।उनके नाम सूचि में कैसे है जबकि बलदेव हजरा,शैलेश यादव,अल्लाउदीन अंसारी जैसे कर्मठ कृषक मित्रों का क्यों नही।बैठक करिहरी, चुंगलखार, पालमो,रेम्बा,चुंगलो,,धोथो,पोबी,हरला,सियाटांड़, बेरहबाद,चित्रडीह, मलुआ टांड़,गोरों,बदडीहा से एक भी कृषक मित्र उपस्थित नही हुए।

इसपर बदडीहा के पंस राजेश वर्मा ने बैठक में कहा कि जहां के कृषक मित्र नही आये उनके प्रोत्साहन राशि पर रोक लगावें।बैठक में बद्री यादव,देवकी यादव,नियामत अंसारी,जिबलाल यादव,ब्रजकिशोर उपाध्याय,बलदेव हजरा,शैलेश यादव,अल्लाउदीन अंसारी,मॉसरर्फ अंसारी,महेन्द्र यादव , रामकृष्ण कुमार हरिहर वर्मा सहित कई लोग थे।बैठक की अध्यक्षता कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने किया ।