गिरिडीह झारखण्ड

कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय खरीफ फसल कार्यशाला आयोजित।

Share This News

गिरिडीह : जिला कृषि विभाग द्वारा फसल को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, नाबार्ड पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले भर के चयनित कृषकों को लेकर किया जा रहा है जिसमें सभी प्रखंडों के चयनित कृषक कार्यशाला में उपस्थित थे और सभी को खरीफ फसल के विषय में तथा मत्स्य पालन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई और जिस प्रकार इस वर्ष बारिश हो रही है आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि किसानों को अच्छी पैदावार मिलेगी।

कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, नाबार्ड के पदाधिकारी समेत सैकड़ों किसानों ने पहुंचकर कार्यशाला में अपनी भागीदारी निभाई और खरीफ फसल के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी सुरेंद्र सिंह, अवधेश कुमार सिंह, तुलसीराम, मुकेश कुमार, नैयर इकबाल, मकबूल अंसारी, शिव प्रकाश, सुधीर कुमार, भुवनेश्वर कुमार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।