गिरिडीह जिला वुशु संघ के उपाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि रांची के आर के आनंद लॉन बॉल इनडोर स्टेडिम नामकुम में 18 और 19 जून 2022 को 18 वी राज्यस्तरी सब-जूनियर वुशू प्रतियोगिता चल रही है।
जिसमे भाग लेने गिरिडीह के दो महिला खिलाड़ी कृतिका बर्मन और अर्पिता स्वर्णकार कोच आकाश कुमार स्वर्णकार के साथ 17 जून को रांची गए थे ।
जिसमें आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन कृतिका बर्मन ने अंडर 60 किलो ग्राम वेट केटेगरी में कास्य पदक जीत कर गिरिडीह का नाम रौसन की है।
जिससे गिरिडीह के सभी वुशु खिलड़ियों में काफी खुशी है।
जिला अध्यक्ष संदीप दंगाइच ने विजेता खिलाड़ी और कोच को बहुत बहुत सुभकामना दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने बताया कि अब गिरिडीह के वुशु खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है अभी पिछले महीने ही जमशेदपुर में हुए राज्यस्तरी प्रतियोगिता में भी यहाँ के खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे था।
और आज फिर एक बार पदम जितने में कामयाब रहे है।
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण और अच्छा हो इसके लिए जिला वुशु संघ हर सम्भव प्रयास करेगी।
इस प्रतियोगिता में पदक जितने वाली कृतिका बर्मन और इस मे भाग लेने वाली खिलाड़ी अर्पिता स्वर्णकार और कोच आकाश कुमार स्वर्णकार को गिरिडीह जिला वुशु संघ के संरक्षक- मुकेश जलान,राजेंद्र तर्वे, अनिल मिश्रा, अध्यक्ष – संदीप दंगाइच, उपाध्यक्ष – साधन पटनायक,संतोष खत्री, अमित स्वर्णकार,सह सचिव- रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा,कोषाध्यक्षया-श्रीमति अनिता ओझा, कार्यकारणी सदस्य- ज्योति कुमार,भोला कुमार,अविनाश कुमार,प्रतीक सिंह, ने बहुत बहुत बधाई दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।