गिरिडीह। शहर के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने मंगलवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू से मिलकर पूजा सम्बन्धी सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन में फेरबदल की मांग करते हुए एक आवेदन दिया। पूजा समितियों ने सरकार के निर्देश पर आपत्ति जताते हुए कुछ फेर बदल की मांग की है। समिति के सदस्य नवीन सिन्हा ने कहा सरकार अपने स्तर पर पूजा को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है, उसमें कुछ जगहों बदलाव करने की आवश्यकता है, इससे पूजा समितियों को विधिपूर्वक पूजा सम्पन्न कराने में सहयोग मिलेगा।राजेन्द्र यादव द्वारा दीप प्रज्वलित और दीप दान-पुष्पांजलि में राहत देने और मंदिर के बाहर महिला सुरक्षा बल दिलवाने की बात कही गई। वहीं राजेश सिन्हा, रामजी यादव ने पूजा स्थल से बाहर लाइट और लाउडस्पीकर लगाने में छूट दिए जाने का मांग किया। जिससे पूजा के दौरान व्यवस्था बनाने, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का सूचना देने में आसानी होगी, उसके साथ दिशा निर्देश के और कुछ बिंदुओं पर बदलाव करने की मांग की।
इस दौरान गिरिडीह विधायक ने पत्रकारों को बताया कि सरकार द्वारा जारी दुर्गा पूजा को लेकर गाइड लाइंस के कुछ बिंदुओं पर पूजा कमिटियों ने आपत्ति जताई है, मेरा मानना है कि जारी किए गाइड लाइन के कुछ बिंदुओं पर राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए। इस विषय पर कल रांची में मुख्य सचिव से मिलकर दुर्गा पूजा कमिटियों की भावना से अवगत कराया जाएगा।
मौके पर मनोहर सिंह, संतोष पांडेय, प्रकाश राम, मधुमय रक्षित,दुर्गा राम, देबू, रवि यादव, दीपक, अनिल केसरी, संतोष इत्यादि उपस्थित रहे।