Site icon GIRIDIH UPDATES

दीवाली को लेकर तेज हुई कुम्हार के चाक की रफ्तार, सरकार से की इलेक्ट्रॉनिक चाक की मांग

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

दीपावली नजदीक आते ही गिरिडीह में कुम्हारों के चाक घूमने लगे हैं। बड़ी संख्या में मिट्टी के दीये बनाने का कार्य कुम्हारों ने शुरू कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से त्योहारों पर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी किए जाने के आह्वान से इस बार कुम्हारों में ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद जगी है। विगत दो वर्ष कोरोना के कारण दीपावली फीका रहा। इस वर्ष इस त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह है।

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मोहलीचुवा, कोलडीहा, बरमसिया, पचंबा समेत अन्य जगहों में कुम्हार दिन-रात काम कर दीये व खिलौने का निर्माण कर रहे है। वहीं लगभग चालीस साल से मिट्टी के दीये बना रहे मोहलीचुवां निवासी जागेश्वर प्रजापति सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है कि सरकार के तरफ से उन्हें इलेक्ट्रानिक चाक दिया जाए ताकि उन्हें बार-बार चाक घूमना न पड़े और कम मेहनत में जल्दी-जल्दी दिया बन जाये।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version