गिरिडीह झारखण्ड

इस बार नही लगेगा लंगटा बाबा समाधि पर्व पर मेला, कोविड-19 के नियमों के तहत होगी चादरपोशी

Share This News

गिरिडीह के जमुआ प्रखंड अंतर्गत खरगडीहा में वर्षों से चली आ रहे परंपरा पौष पूर्णिमा के दिन लगनेवाले लंगटा बाबा मेले की तैयारी को लेकर शनिवार को लंगटा बाबा समाधि परिसर खरगडीहा में एक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से खोरीमहुआ के एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए समाधि पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होगा।

समाधि परिसर के दोनों तरफ तीन-तीन सौ मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की कोई दुकान भी नहीं सजेगी। बाबा की समाधि पर चादरपोशी के लिए आनेवाले भक्तों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। बताया गया कि बिना मास्क पहने किसी को भी समाधि परिसर के आसपास आने की इजाजत नहीं होगी। हैंड सैनिटाइजेशन और तीन फीट की दूरी का सख्ती से पालन करना होगा। समाधि गर्भ गृह में भी सिर्फ तीन पुजारी को ही रहने की इजाजत रहेगी। एक-एक कर के नियमों का पालन करते हुए भक्तजन गर्भगृह जाएंगे और शीघ्रता से चादरपोशी कर निकासी द्वार से वापस होंगे। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावे समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।