पौष पूर्णिमा के मौके पर लंगटा बाबा समाधि स्थल पर चादरपोशी के लिए उमड़ी भीड़
giridihupdates
Share This News
वर्षों से चली आ रही परंपरा और बाबा के प्रति अटूट आस्था का संगम एक बार फिर इस साल भी देखने को मिला। गिरिडीह के जमुआ प्रखंड स्तिथ खगडीहा में लंगटा बाबा समाधि स्थल पर चादर चढ़ाने को लेकर गुरुवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। चादर पोशी के लिए पहुंच रहे लोग मास्क पहने हुए देखने को मिला।
हालांकि कोरोना को लेकर इस बार जिला प्रशासन की ओर से मेला लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन के अनुसार इस बार सिर्फ चादरपोशी करने की इजाजत दी गई है। लंगटा बाबा समाधी स्थल पर पहली चादर जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास के द्वारा चढ़ाई गई। इसके बद भक्तों द्वारा चादरपोसी करने का सिलसिला शुरू हो गया। लंगटा बाबा समाधि स्थल पर चादर चढ़ाने के लिए श्रद्धालु दूरदराज से भी पहुंच रहे हैं। हिंदू मुस्लिम समेत सभी धर्मों के लोग चादरपोशी करते दिखे।