माना जाता है कि वानर प्रजाति हमारे पुरखे हैं। कभी-कभी इसके प्रमाण भी प्रत्यक्ष रूप से मिल जाते हैं। जी हां एक लंगूर की हरकत हम लोगों से काफी मिलती-जुलती दिखी जिससे लोग हैरान हो उठे। लंगूर को इंसान की तरह किसी बाइक और ऑटो सवार से लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य स्थान तक जाते हुए देखा गया।घटना तिसरी मुख्यालय की है।यहां तीसरी चौक गुरुवार को एक लंगूर चंदौरी की तरफ जा रहे एक बाइक पर आकर इस प्रकार बैठ जाता है मानो कोई इंसान किसी से लिफ्ट मांग रहा हो। बाइक सवार लंगूर को गाड़ी पर बैठता देख सहम जाता है।
फिर लंगूर किसी दूसरे, फिर तीसरे बाइक पर उछलकर बाइक सवार के कभी आगे तो कभी पीछे जा कर बैठ जाता है। कोई उसे नहीं ले जाता है। फिर लंगूर को तिसरी के ही एलआईसी एजेंट प्रवीण बरनवाल की बाइक उधर जाती दिखती है तो वह लपककर उनकी बाइक पर बैठ जाता है। फिर उन्हीं की बाइक पर एक इंसान की तरह बैठकर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करके चंदौरी पहुंचता है। फिर लंगूर चंदोरी से पलमरुआ जाने के लिए बाइक से कूदकर उधर जा रहे एक ऑटो में चालक की सीट के बगल में आम सवारी की तरह बैठ जाता है। बताया जाता है कि लंगूर को पलमरुआ ही जाना था, जहां उसके समूह के कई साथी मौजूद थे। कुल मिलाकर इंसानों जैसी हरकत देखकर लोग बेहद हैरान थे।