Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: 22 जून से लापता दो सगे भाइयों का मिला शव, बाइक भी बरामद

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह के तिसरी के सगे कारोबारी भाइयों चंदन और अंशु बरनवाल का कंकाल बिहार के जमुई क्षेत्र के गरही डेम से करीब तीन किमी दूर मनवा पहाड़ी के जंगल से एक माह बाद बरामद किया गया। दोनों भाइयों के शव को तलाशने में मृतक के परिजनों और तिसरी के ग्रामीणों की भूमिका रही। मनवा पहाड़ी के जंगल में लावारिस अवस्था में बाइक भी बरामद किया गया।

दोनों भाई 22 जून को राजधनवार के एक व्यवसायी के यहां जाने की बात कहकर पल्सर बाइक से घर से निकले थे।
उसके बाद से दोनों भाई का कुछ भी अता-पता नहीं है। स्वजनों ने तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत गरही डैम के पास गायब चंदन का पर्स मिला था। दोनों भाइयों को बिहार के बादिलडीह पुल पर 22 जून की शाम को अंतिम बार देखा गया था। स्वजनों ने इसकी सूचना जमुई पुलिस को भी दी थी।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version