गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कोरोना संक्रमित की लाश बिना पैक किये भेजा दाह संस्कार को

Share This News

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद गिरिडीह सदर अस्पताल से लापरवाही की तस्वीर कई बार सामने आ रही है। एक बार फिर कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है।
दरअसल गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाजरत एक व्यक्ति की मौत रविवार को हो गई। जिसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा मृत व्यक्ति के शरीर को बिना पैक किए हुए शमशान घाट गिरिडीह भेज दिया गया।

बिना पैक किए शव के शमशान घाट आने पर वहां अपनी जान जोखिम में डालकर शवों का दाह संस्कार कर रहे युवा भी परेशान और चिंतित है।


इस बाबत शवों का अंतिम संस्कार कर रहे रॉकी नवल ने बताया कि बिना पैक किए शव आने की सूचना कई बार स्वस्थ विभाग और सदर अस्पताल को दी जा चुकी है। लेकिन अब तक इसपर कोई पहल नहीं की गई है। जिससे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। अंतिम संस्कार करने में भी काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है।