गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

10th-12th टॉपर्स को लैपटॉप, मोबाइल और नकद इनाम, हेमंत सरकार की योजना

Share This News

झारखंड में बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुके, सभी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल भी है कि झारखंड सरकार इस बार टॉपरों को क्या देगी? इसका जवाब हम आपके आज के इस आर्टिकल में देंगे.

बता दें कि झारखंड सरकार ने मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक इनाम योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, जैक बोर्ड परीक्षा, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और आईसीएसई / आईएससी बोर्ड की परीक्षा के शीर्ष तीन रैंक धारकों को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन दिए जाएगा.

इसके अलावा अन्य टॉपर्स को एक लैपटॉप और एक स्मार्टफोन के साथ कुछ पुरस्कार राशि दी जाएगी.