मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने को लेकर यूरोपीय देशों में विदेश यात्रा पर हैं। मुख्यमंत्री के इस विदेश यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिन 11 सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर हैं उनमें से उद्योग मंत्री ही गायब हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूरोप के उन देशों में निवेश लाने गए हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
साथ ही मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री विदेशी निवेश लाने गए हैं या अपना खुद निवेश करने गए हैं यह भविष्य के लिए जांच का विषय होगा। उन्होंने गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के विदेश यात्रा में जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की सीएम हेमंत सोरेन किस हैसियत से अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को इस ट्रिप में लेकर जा रहे हैं यह समझ से परे है।
बता दें कि विदेशी निवेशकों और उद्यमियों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार की उच्च स्तरीय टीम 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन के दौरे पर जाने वाली है। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया है।