गिरिडीह में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की महिला सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र लिखकर मारवाड़ी राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का मांग की है। प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्री को लिखे पत्र में प्रेरणा की कविता राजगढ़िया, रिया शर्मा, प्रीति सिरोहीवाला,
अर्चना केडिया समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में रहने वाले मारवाड़ी समुदाय के करोड़ों लोग मारवाड़ी भाषा का प्रयोग करते हैं, ऐसे में इस सूची में राजस्थानी मारवाड़ी भाषा को शामिल किए जाने से इसके प्रचार प्रसार को न सिर्फ मान्यता मिलेगी बल्कि इसके संरक्षण और इसे बढ़ावा भी दिया जा सकता है।