भारतीय जीवन बीमा निगम गिरिडीह शाखा में बीमा सप्ताह की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गिरिडीह नगर निगम के उप महापौर प्रकाश सेठ उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रकाश सेठ, वरीय शाखा प्रबंधक एसएस चौधुरी, शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार शर्मा, विकास अधिकारी संत कुमार राय, रविंद्र सिंह, पेंशनर्स एसोसिएशन के लक्ष्मी नारायण गुप्ता, लियाफी के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह ,सचिव प्रदीप कुमार साव,वरिष्ठ एचजीए संहिता सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि एलआईसी 65 वर्षों का सफर तय कर 66 वें वर्ष में प्रवेश किया है। एलआईसी एक सितंबर 1956 से 5 करोड़ की पूंजी के साथ सफर प्रारंभ कर 65 वर्षों के उपरांत 38 लाख करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। भारत के साथ-साथ विश्व के 14 देशों में एलआईसी जीवन बीमा का व्यवसाय कर रही है ।एलआईसी भारत के आधारभूत संरचना के विकास में 42 लाख करोड़ का निवेश कर चुकी है ।इस बीमा सप्ताह के दौरान शाखा कार्यालय में कई कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रकाश सेठ ने कहा कि एलआईसी देश में सिर्फ बीमा व्यवस्था ही नहीं करता है अपितु देश के विकास में अपना अहम योगदान भी देता है। एलआईसी लोगों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराता है। वरीय शाखा प्रबंधक श्री एस एस चौधुरी ने कहा कि इन 65 वर्षों में एलआईसी काफी विकास किया है तथा देशवासियों का एल आई सी पर अटूट विश्वास है, जिसके कारण अभी एलआईसी के बीमा धारकों की संख्या 28 करोड़ है ।प्रत्येक क्षेत्र में एलआईसी का अतुलनीय योगदान रहा है।
कार्यक्रम में संजय शर्मा ,विजय कुमार, कुमकुम वाला वर्मा, रवि रंजन, विवेक, शंकर कुमार, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, अनुराग मुर्मू, राजेश कुमार उपाध्याय, उमा नाथ झा ,डेनियल मरांडी, विनय कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार लाल, आनंद मोहन झा, श्वेता कुमारी, अंशु कुमारी, अंजलि श्वेता, श्वेता, सबा परवीन , नीतीश कुमार गुप्ता ,दीपक कुमार पासवान, प्रवीण कुमार हंसदा, अनिल कुमार वर्मा, गौरव आनंद, गौरव कुमार सिंह ,कुलजीत कुमार, नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार वर्मा ,पंकज कुमार ,माहेश्वरी वर्मा ,प्रदीप कुमार सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया।