गिरिडीह झारखण्ड

एलआईसी के आईपीओ के विरोध में बीमा कर्मचारी संघ के द्वारा गेट मीटिंग

Share This News

भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल गिरिडीह शाखा इकाई के बैनर तले एलआईसी कार्यालय गिरिडीह में गेट मीटिंग किया गया। इस दौरान बीमा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कहा गया कि
माननीय वित्त मंत्री के द्वारा प्रस्तुत बजट में भाषण में एलआईसी के आईपीओ लाने की बात की गई, जिसके विरोध में अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ ने द्वार प्रदर्शन किया गया है। आज के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंडलीय सहायक सचिव अनुराग मुर्मू ने कहा कि एलआईसी एक सुदृढ एवं मजबूत वित्तीय संस्था है। 1956 में 5 करोड़ की पूंजी से प्रारंभ होकर एलआईसी ने अभी 38 लाख करोड़ की परिसंपत्ति अर्जित कर ली है ।देश के आधारभूत संरचना के विकास में अभी तक एलआईसी ने विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं में 32 लाख करोड़ का निवेश किया है। इतना ही नहीं जब जब किसी अन संस्था में निवेश की बात आती है तो एलआईसी सबसे आगे खड़ा रहता है। देश के विभिन्न निजी एवं सार्वजनिक कंपनियों में एलआईसी अपना निवेश कर रखा है। ऐसे में इतने मजबूत वित्तीय संस्था का आईपीओ लाना देश और बीमा धारकों के हित में नहीं है। वित्त मंत्री के द्वारा बजट में ऐसा प्रावधान लाना गलत है । इसलिए हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जहां तक बजट की बात है प्रस्तुत बजट लोगों को भरमाने वाला बजट है। इस बजट से आम जनता का ना ही विकास होना है ,ना ही कल्याण होना है।

कार्यक्रम में अनुराग मुर्मू, संहिता सरकार, कुमकुम बाला बर्मा, विजय कुमार, राजेश कुमार उपाध्याय,डेनियल मरांडी, राजेश कुमार, विनय कुमार, नीरज कुमार सिंह, श्वेता, अंजलि, सबा परवीन, सुकृति बर्मन, प्रज्ञानंद नीतीश कुमार गुप्ता, प्रीतम कुमार मेहता, अभय कुमार, दीपक कुमार पासवान, कुलजीत कुमार, रवि सुनील कुमार वर्मा, पंकज कुमार, माहेश्वरी वर्मा सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।