गिरिडीह झारखण्ड

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के डायबिटीज और लिपिड प्रोफाइल जांच शिविर का आयोजन

Share This News

लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह एलीट के द्वारा अविष्कार डायग्नोस्टिक के सहयोग से लिपिड प्रोफाइल और डायबिटीज जांच शिविर लगाया गया। आज के शिविर में अविष्कार डायग्नोस्टिक बरगंडा में 45 लोगों का निशुल्क लिपिड प्रोफाइल और डायबिटीज की जांच की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि हमारे क्लब के द्वारा सितंबर माह में यह चौथा कैंप लगाया गया जिसमें कुल 225 लोगों का लिपिड प्रोफाइल और डायबिटीज की निशुल्क जांच की गई। लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि मधुमेह पूरे विश्व में एक महामारी का रूप ले लिया है। भारत देश में 77 मिलियन लोग इस बीमारी से पीड़ित है। मधुमेह रोगियों की संख्या के आधार पर है भारत विश्व में दूसरा स्थान पर है। भारत को मधुमेह की राजधानी भी कहा जाता है। ऐसे में लोगों को इस बीमारी से सतर्क रहने की जरूरत है। वर्तमान समय में हार्ट अटैक से भी लोगों की मृत्यु में वृद्धि हुई है। इस कारण क्लब ने लोगों को जागरूक करने के लिए कैंप लगाया।

कैंप में लायन धर्म प्रकाश, लायन संजय कुमार सिंह, लायन संजय कुमार, लायन दशरथ प्रसाद, लायन कृष्णा कुमार साहू, लायन अमरनाथ मंडल, लायन उदय भदानी, लायन राहुल कुमार, लायन राहुल बर्मन, लायन सुनील कुमार लायन परमजीत सिंह छाबड़ा सहित कई सदस्यों ने भाग लिया। कैंप को सफल बनाने में अविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर के सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।