गिरिडीह झारखण्ड

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा हड्डी जांच शिविर का हुआ आयोजन

Share This News
लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के द्वारा नवजीवन नर्सिंग होम में आज बोन मिनरल डेंसिटी जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में 250 से अधिक लोगों का हड्डी का जांच किया गया तथा विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा उन्हें उचित सलाह दिया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट ने महसूस किया कि इस क्षेत्र में बोन डेंसिटी का जांच कहीं नहीं होता है, इसीलिए इसके मद्देनजर क्लब के द्वारा निशुल्क जांच शिविर लगाकर लोगों की परेशानी को दूर किया जाए।
कल्ब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा क्लब प्रत्येक माह 2-3 जनसेवा का कार्यक्रम करता है ताकि जरूरतमंद को उचित सहायता मिल सके। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन राजेश कुमार गुप्ता, क्लब कोषाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, क्लब निदेशक लायन परमजीत सिंह छावड़ा, लायन विकास गुप्ता सहित कई सदस्यों ने भाग लिया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवजीवन नर्सिंग होम के उज्जवल कुमार सहित कई कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।