गिरिडीह झारखण्ड

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजन

Share This News

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट एवं आविष्कार डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वाधान में 54 लोगों का लिपिड प्रोफाइल और डायबिटीज का निशुल्क जांच किया गया। इस कैंप में 32 ऐसे लोगों का जांच किया गया जो पहली बार डायबिटीज का जांच करवाया है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि भारत देश में 7.2 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित है। विश्व में डायबिटीज से पीड़ित होने वाला हर पांचवां व्यक्ति भारतीय है। 2030 में इस रोग से पीड़ित लोगों की संख्या 8 करोड़ के आसपास पहुंचने की संभावना है विश्व में भारत को मधुमेह की राजधानी कहा जाता है। ऐसे में डायबिटीज के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। इसलिए लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह एलीट ने लोगों को जागरूक करने के लिए यह कैंप लगाया है। सितंबर माह के प्रत्येक रविवार को यह कैंप लगाया जाएगा।

कैंप में क्लब अध्यक्ष लायन राजेश कुमार गुप्ता, क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश, निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, लायन संजय कुमार ,लायन राहुल कुमार ,लायन सुनील कुमार, लायन अरुण कुमार साहू, लायन दिवेन तिवारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।